कंगना रनौत अपनी वापसी से बहुत ही ज्यादा खुश हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी हो चुकी है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उनके फैंस में खुशखबरी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में एक्ट्रेस का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. कंगना ट्विटर पर हमेसा एक्टिव रहती थीं. देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया करती थीं. ट्विटर ने 2 साल पहले उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था, मगर बुधवार की शाम को वो ट्विटर पर एक्टिव हो गईं.
यह भी पढ़ें
देखें उनका ट्वीट
Hello everyone, it’s nice to be back here 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2023
ट्वीट में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत अपनी वापसी से बहुत ही ज्यादा खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- ‘सभी को नमस्कार, यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है.’ इस ट्वीट के बाद Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया और बताया कि मूवी की शूटिंग पूरी हो गई है.
वीडियो देखें
And it’s a wrap !!!
Emergency filming completed successfully… see you in cinemas on 20th October 2023 …
20-10-2023 🚩 pic.twitter.com/L1s5m3W99G
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2023
ट्विटर पर कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है और कई फैंस ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. खबर लिखे जाने तक 25 हज़ार लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है.
एक फैन ने लिखा है- स्वागत है
Welcome Back
— Harsha H Hanumegowda (@Harsha_Reports) January 24, 2023
एलन मस्क की जय हो
एलन भईया की जय😂😂
— Vaibhav Mishra (@baibhawmishra) January 24, 2023
आपका ही इंतज़ार था
आइए, आपका इंतजार था.
— Vaibhav Singh (@v_singh97) January 24, 2023
Featured Video Of The Day
MCD मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव फिर टला, AAP और BJP ने एक दूसरे पर लगाए आरोप