29.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

‘पठान’ के साथ धमाका करेंगे सलमान खान, भाईजान ने बताई ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर की रिलीज डेट

Must read


‘पठान’ के साथ धमाका करेंगे सलमान खान

नई दिल्ली:

इस साल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. पिछले साल उन्होंने इस फिल्म की घोषणा की थी. सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में अभिनेता ने अब अपनी इस फिल्म के टीजर को रिलीज करने की घोषणा कर दी है. सलमान खान ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर कब रिलीज होने वाली है. 

यह भी पढ़ें

दिग्गज अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा अपना नया लुक शेयर किया है. इस लुक में सलमान खान बड़े बालों में दिखाई दे रहे हैं. चेहरे पर उनका रोब अंदाज देखते ही बन रहा है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने टीजर के रिलीज की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को.’ सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा सलमान खान का यह पोस्टर वायरल हो रहा है. 

अभिनेता के कैप्शन से साफ जाहिर है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. सलमान खान के फैंस पोस्टर पर कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, राघव जुयाल, वेकेंटेश और जगतपति बाबू सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. 

Featured Video Of The Day

रिटायर्ड जज आरएस सोढी बोले, “मेरी राय को पॉलिटिकल बनाना सही नहीं”





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article