18.1 C
Delhi
Tuesday, March 21, 2023

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी पर बोले सुनील शेट्टी- मैं ससुर बन गया, लेकिन…

Must read



नई दिल्ली :

सुनील शेट्टी परिवार के लिए यह एक खुशी का पल है. उनकी एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की आज शादी हो गई. अथिया के पिता सुनील शेट्टी और उनके भाई अहान शेट्टी ने इस खास मौके पर गेस्ट का अभिवादन किया. उन्होंने खुशी का इजहार किया और अपने खंडाला फार्महाउस के बाहर पपराजी को मिठाई बांटकर खबर की घोषणा की. यहीं से शादी हुई. शादी के फंक्शन के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “बहुत अच्छा रहा…और अभी फेरे भी हो गए, शादी ऑफिशियली हो चुकी है और मैं ऑफिशियली ससुर भी बन चुका हूं.”उन्होंने आगे कहा, “इन लॉ का चक्कर अगर हट जाए और अगर पिता ही रहूं तो बहुत खूबसूरत है, क्योंकि वो पार्ट मैं बहुत अच्छे से निभाता हूं.”

यह भी पढ़ें

शादी में सुनील और अहान दोनों पारंपरिक परिधानों में नजर आए. सुनील शेट्टी ने लंबे हार के साथ एक पारंपरिक भूरे रंग की धोती पहन रखी थी. वहीं अहान ने सफेद शेरवानी पहनी थी और वह इसमें बेहद आकर्षक लग रहे थे. केएल राहुल और अथिया ने सोमवार को शादी के बंधन में बंधने से पहले काफी सालों तक डेट किया. टीम इंडिया के कुछ दौरों पर भी एक्ट्रेस को क्रिकेटर के साथ देखा गया था.

लवबर्ड्स ने पिछले साल अपने रिश्ते को पब्लिस किया. क्रिकेटर ने अथिया शेट्टी को उसके जन्मदिन पर अथिया और खुद की एक प्यारी सोशल मीडिया पोस्ट के साथ बधाई दी थी.





Source link

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article