(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति को लेकर रविवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नए मामलों में तेजी और मौतों की संख्या अधिक होने की वजह से महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय टीमें भेजी जाएंगी. केंद्रीय टीमों में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और चिकित्सक शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.